Beating Retreat Ceremony :26 जनवरी के मौके पर पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में अटारी-वाघा बॉर्डर (Attari-Wagah Border) पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह (Beating Retreat Ceremony) का आयोजन किया गया था. इस समारोह में भारतीय जवानों (Indian soldiers) में गजब का उत्साह देखने को मिला. इसे देखने के लिए काफी लोग यहां मौजूद थे. इस सेरेमनी को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंचते है. इस बार भी बड़ी तादाद में लोग इसे देखने पहुंचे. इस दौरान भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद और वंदे मातरम के नारे भी लगाएं गए.
#BeatingRetreat #AttariWagahBorder #RepublicDay2024 #IndianArmy #BorderSecurityForce
~PR.338~ED.110~GR.124~HT.96~